पेट दर्द से तुरंत राहत कैसे पाएं?
                            
            
                            Created By: Diksha Soni
                            
            
                            Image Credit: Istock
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            खराब खान-पान आपके पेट में दर्द की वजह बन सकता है. यहां कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताया गया है, जो आपको इस समस्या से राहत दिला सकते हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            सौंफ 
                            
            
                            एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ को डालकर कुछ देर उबाल लें. फिर ठंडा होने के बाद इसका सेवन करें. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            पुदीना 
                            
            
                            पुदीने की कुछ ताजा पत्तियों को 1 कप पानी में डालकर उबालें और ठंडा होने पर इसे छान कर पीएं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            अदरक
                            
            
                            अदरक के टुकड़े को कद्दूकस करके एक गिलास पानी में उबाल लें. फिर इसे ठंडा होने के बाद इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            हींग
                            
            
                             एक गिलास पानी में एक चुटकी हींग डालकर अच्छी तरह मिला लें. फिर दिन में 2 से 3 बार इसका सेवन करें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                              
                            
            
                            
                            
            
                            नोट
                            
            
                            यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            
                            
            
                            और देखें
                            
            
                            कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
                            
            
                            खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
                            
            
                            विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
                            
            
                            कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          ndtv.in/health