बैली फैट कम करने के लिए क्या करें?

Image Credit: istock

Byline: Diksha Soni

Image Credit: istock

फैट न केवल पर्सनैलिटी खराब करता है, बल्कि शरीर में कई तरह की बीमारियों का घर भी बनता है. यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं. जो बैली फैट को कम करने में सहायक हैं. 

रोज गुनगुना पानी पीने की आदत डालें, यह मेटाबोलिज्म को एक्टिव कर वजन घटाने में सहायक है.

Image Credit: istock

गुनगुना पानी

रोज कम से कम 30 मिनट तक तेज चलें. ऐसा करने से कैलोरी बर्न हो सकती है. 

चलें

Image Credit: istock

अपनी डाइट में अदरक का पानी शामिल करें, यह पानी चर्बी को कम करने में मददगार है. 

अदरक

Image Credit: istock

खाने को अच्छी तरह चबाकर खाने से  पेट जल्दी भर जाता है और आप ओवरईटिंग से बचते हैं. इसलिए खाने को अच्छी तरह से चबाकर खाएं. 

Image Credit: istock

चबाएं

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: istock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health