बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करेगा ये पानी
By: Diksha Soni
Image: iStock
Video Credit: Getty
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल से पाना चाहते हैं राहत. तो आज से ही पीना शुरू कर दें इन तीन बीजों का पानी, घर बैठे दूर होगी ये समस्या.
कैसे बनाएं?
एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ, एक चम्मच जीरा और एक चम्मच धनिया के बीज को रात भर भिगोकर रख दें.
Image: iStock
छानें
अगली सुबह उसी पानी के साथ इन तीन बीजों को एक पैन में डालकर अच्छे से उबालें और छानकर पिएं.
Image: iStock
कब पिएं?
आप चाहें, तो सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन कर सकते हैं.
Image: iStock
फायदे
यह पानी शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार है.
Image: iStock
वजन
इस पानी को पीकर आप आसानी से वजन घटा सकते हैं.
Image: iStock
पाचन
सौंफ, जीरा और धनिया में मौजूद गुण पाचन को बेहतर रख अपच, पेट में गैस या कब्ज जैसी समस्या से राहत दिलाने में कारगर हैं.
Image: iStock
नोट
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Image: iStock
और देखें
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
ndtv.in/health