सेफ दिवाली कैसे मनाएं?

Created By: Aradhana Singh

Image credit: Unsplash

इन टिप्स को फॉलो करें

सरल तरीके

सेफ दिवाली मनाने के लिए कुछ सरल लेकिन जरूरी उपायों को फॉलो करें, ताकि इस पर्व की रोशनी हमारे जीवन में भी सुरक्षित रूप से उजाला भर सके.

Image credit: Unsplash

सही पटाखे चुनें

हमेशा ब्रांडेड और मान्यता प्राप्त पटाखों का ही चयन करें. बच्चों को पटाखे देने से बचें और उन्हें हमेशा किसी बड़े की देखरेख में पटाखे फोड़ने दें.

Image credit: Unsplash

सुरक्षा उपकरणपा

पटाखे जलाते समय बाल्टी में पानी रखें. इससे किसी दुर्घटना के समय आग को तुरंत बुझाया जा सकता है. पटाखे जलाते समय आग-प्रूफ कपड़े पहनें.

Image credit: Unsplash

आतिशबाजी

घर के अंदर पटाखे न फोड़ें. हमेशा खुली जगह का चयन करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना कम हो.

Image credit: Unsplash

सजग रहें

दिवाली पर बहुत ज्यादा मात्रा में धुआं और प्रदूषण फैलता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है. कोशिश करें कि पटाखे कम फोड़ें.

Image credit: Unsplash

बच्चों का ध्यान रखें

पटाखों का शोर बच्चों और पालतू जानवरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. छोटे बच्चों और जानवरों को पटाखों से दूर रखें.

Image credit: Unsplash

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image credit: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health