एक दिन में कितनी मूंगफली खाएं?
 Created By: Diksha Soni Image Credit: Unsplash                   सर्दियों के मौसम में मूंगफली खूब पसंद की जाती है. यह तासीर में गर्म होती है, तो सर्दी-जुकाम से बचाने में मददगार है.
  Image Credit: Unsplash                    मूंगफली को सस्ता बादाम भी कहा जाता है. एक दिन में मुट्ठीभर मूंगफली का सेवन करना सुरक्षित है.
  Image Credit: Unsplash                  मूंगफली बायोटिन, फोलेट, विटामिन ई, मैंगनीज और मैग्नीशियम से भरपूर है.
  Image Credit: Unsplash                  ये अपनी इन खूबियों के चलते त्वचा और बालों को हेल्दी बनाने में मददगार है.
  Image Credit: Unsplash                   बता दें इसे खाने का सबसे अच्छा समय सुबह या दिन का होता है.
  Image Credit: Istock                  बहुत जरूरी है कि संयम से इनका सेवन किया जाए. बहुत ज्यादा मात्रा में खाने पर यह वज़न बढ़ने का कारण बन सकती है.
  Image Credit: Istock                  कुछ लोग मूंगफली के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं. ऐसे में डॉक्टरी सलाह जरूर लें.
  Image Credit: Istock                    नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें..
  Image Credit: Unsplash             और देखें
 कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
 खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
 विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
 कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
      ndtv.in/health