हीट स्ट्रोक के लक्षण, कारण, किसे ज्यादा खतरा, कैसे बचें?

Byline: Avdhesh Painuly

Image Credit: Unsplash

हीट स्ट्रोक

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में हीट स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है.

Image Credit: Unsplash

हीट स्ट्रोक क्या है?

लंबे समय तक हाई टेंपरेचर में रहने या गर्मी में ज्यादा मेहनत के कारण शरीर का तापमान 104°F से ऊपर बढ़ जाता है.

Image Credit: Unsplash

क्या है?

...इससे सेहत की कई दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. इसी स्थिति को आमतौर पर हीट स्ट्रोक कहते हैं.

Image Credit: Unsplash

लक्षण

हीट स्ट्रोक के लक्षणों में शरीर के तापमान का बढ़ना, मानसिक स्थिति या व्यवहार (भ्रम, उत्तेजना, साफ नहीं बोल पाना),

Image Credit: Unsplash

लक्षण

...गर्म और ड्राई स्किन, मतली, उल्टी, तेजी से सांस लेना और नब्ज का तेज चलना वगैरह शामिल है.

Image Credit: Unsplash

हीट स्ट्रोक का कारण

हाइड्रेशन के बिना गर्म मौसम में तेज स्पीड से मेहनत वाला काम करने के कारण किसी शख्स को हीट स्ट्रोक हो सकता है.

Image Credit: Unsplash

किसे है खतरा?

बच्चे, बुजुर्ग, एथलीट, फिल्ड में काम करने वाले कर्मचारी और हार्ट डिजीज, डायबिटीज जैसी कुछ बीमारियों वाले लोगों को.

Image Credit: Unsplash

कैसे रोकें

Image Credit: Unsplash

हाइड्रेटेड रहकर, ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनकर, वातानुकूलित माहौल में रहकर हीट स्ट्रोक को रोका जा सकता है.

किसी व्यक्ति को लू लग जाए तो फौरन इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें. पीड़ित को किसी ठंडी जगह पर ले जाएं. ठंडे पानी से नहलाएं, गीला तौलिया बॉडी पर रखें.

Image Credit: Unsplash

लू लगने पर क्या करें?

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health