इन 8 चीजों को खाने के बाद भूलकर भी ना पिएं पानी
                            
            
                            Created By: Deeksha Singh
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            कुछ फूड्स को खाने के बाद पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            केला 
                            
            
                            केला खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से आपको खांसी और पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             चना 
                            
            
                            चना खाने के बाद भी पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको पेट में दर्द हो सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            आइसक्रीम
                            
            
                            आइसक्रीम खाने के तुरंत बाद भी पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से गले में खराश और कफ हो सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            खीरा 
                            
            
                            खीरे में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है. लेकिन इसको खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            चाय
                            
            
                            चाय पीने के तुरंत बाद भी पानी पीने से बचना चाहिए. ऐसा करने से पेट और दांतों को नुकसान पहुंच सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            दही
                            
            
                            दही का सेवन करने के बाद भी पानी का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से पेट की समस्या हो सकती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            मूंगफली
                            
            
                            मूंगफली खाने के बाद भी तुरंत पानी पीने से बचना चाहिए. मूंगफली के बाद पानी पीने से गले में खराश हो सकती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             
                            
            
                            
                            
            
                            खट्टे फल
                            
            
                            खट्टे फलों के बाद भी पानी का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे पेट और गले में खराश जैसी समस्या हो सकती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                             नोट
                            
            
                            यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            
                            
            
                            और देखें
                            
            
                            कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
                            
            
                            खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
                            
            
                            विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
                            
            
                            कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          ndtv.in/health