यूरिक एसिड के कारण, लक्षण और बचाव 

Byline: Ritika Choudhary

Image credit: Unsplash

यूरिक एसिड क्या है?

यह शरीर में प्यूरीन के टूटने से बनने वाला केमिकल है. जब किडनी इसे सही से बाहर नहीं निकाल पाती तो यह बढ़ जाता है.

Image credit: Unsplash

कारण

ज्यादा प्रोटीन और प्यूरीन युक्त भोजन, अल्कोहल और शुगर ड्रिंक्स के अधिक सेवन से यह बढ़ जाता है और किडनी भी उसे फिल्टर करने में असमर्थ हो जाती है.

Image credit: Unsplash

कैसे करें पहचान? 

इसके बढ़ने से जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न, यूरिन में जलन, ज्यादा पेशाब आना, चलने-फिरने में दिक्कत और कमजोरी महसूस होती है.

Image credit: Unsplash

कैसे करें कम?

पानी पिएं, हरी सब्जियां और फाइबर युक्त आहार लें,  नियमित व्यायाम और योग करें, ज्यादा नमक, ऑयली फूड और अल्कोहल से बचें. 

Image credit: Unsplash

घरेलू नुस्खे 

इसे कम करने के लिए सेब का सिरका, नींबू पानी, सब्जियों में अन्य तेल के बजाय जैतून का तेल, खीरे और लौकी का जूस काफी फायदेमंद है. 

Image credit: Unsplash

एक्सरसाइज 

हाई यूरिक एसिड के मरीजों के लिए वॉकिंग, रोज कम से कम 30 मिनट साइकिलिंग और स्विमिंग बेस्ट एक्सरसाइज है. 

Image credit: Unsplash

योगा 

यूरिक एसिड की समस्या से निजात पाने के लिए वज्रासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, उष्ट्रासन और शवासन जैसे योगासनों को अपने डेली रूटीन में शामिल करें. 

Image credit: Unsplash

अपनाएं ये सही आदतें 

जंक फूड छोड़ें, हाइड्रेटेड रहें और हेल्थ चेकअप कराएं. संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और कम तनाव लें.

Image credit: Unsplash

नोट

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 

Image credit: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health