धनिया का पानी पीने के बड़े फायदे 
 By: Diksha Soni
 Image: iStock
             Image: iStock
 धनिये का सेवन सेहत के लिए कितना लाभकारी है, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है रोजाना सुबह धनिया पानी पीकर आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत पा सकते हैं.
             डायबिटीज 
 धनिये का पानी ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मददगार है. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन किसी वरदान से कम नहीं है.
 Image: iStock
             वजन 
 धनिये का पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर में जमी एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में मदद करता है. 
 Image: iStock
             पाचन 
 धनिये का पानी पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे एसिडिटी, कब्ज और अपच को दूर करने में कारगर है.
 Image: iStock
             स्किन 
 धनिया में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं. 
 Image: iStock
             ब्लड प्रेशर 
 धनिये का पानी पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों के लिए ये पानी बेहद लाभदायक है.
 Image: iStock
             कैसे बनाएं?
 एक गिलास पानी में 1 से 2 चम्मच धनिये के बीज डालकर रातभर भिगोएं, फिर अगले दिन इसे छानकर खाली पेट पी लें.
 Image: iStock
             नोट
 यह केवल सामान्य जानकारी के लिए लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 
 Image: iStock
           ndtv.in/health