रोज अनार खाने
 के फायदे 
 Created By: Diksha Soni Image Credit: Unsplash                   अनार खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही साथ पौष्टिक तत्वों से भी भरपूर होता है, तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं इसके सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों पर.
  Image Credit: Unsplash                    अनार में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाते हैं.
  Image Credit: Unsplash                  अनार में पाए जाने वाले पॉलीफेनॉल्स और फ्लेवोनॉयड्स कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस करने और हार्ट रिलेटेड डिजीज के खतरे को कम करने में मददगार हैं. 
  Image Credit: Unsplash                  अनार में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को हेल्दी रख कब्ज की समस्या को दूर रखने में मदद करता है. 
  Image Credit: Unsplash                   ये गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकता है.
  Image Credit: Istock                  इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को डैमेज  होने से बचाते हैं.
  Image Credit: Istock                  अनार में मौजूद विटामिन सी इम्युनिटी को बूस्ट कर सर्दी, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से दूर रखने में मददगार है. 
  Image Credit: Istock                  इसमें पाए जाने तत्व कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. 
  Image Credit: Istock                  इसका सेवन ब्रेन को एक्टिव और हेल्दी बनाए रखने का भी काम करता है.
  Image Credit: Istock                    नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें..
  Image Credit: Unsplash             और देखें
 कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
 खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
 विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
 कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
      ndtv.in/health