सैलून में बाल धुलवाना पड़ सकता है भारी... 

By: Diksha Soni

Image: iStock

अक्सर लोग अपने बालों को सैलून में जाकर धुलवाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. 

Image: iStock

बैकवॉश बेसिन 

सैलून में बाल धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बैकवॉश बेसिन पर अजीब एंगल में बैठने से गर्दन में दर्द, चोट या स्ट्रोक हो सकता है. 

Image: iStock

बीपीएसएस

इस दुर्लभ परिस्थिति को ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम या बीपीएसएस कहते हैं. 

Image: iStock

सिंक

सिंक के कठोर रिम पर सिर और गर्दन को ज़्यादा फैलाना बीपीएसएस का सबसे बड़ा कारण है. 

Image: iStock

बीपीएसएस कैसे पहचानें?

बीपीएसएस के लक्षणों में सिरदर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना, आई साइट का धुंधला , मतली, उल्टी, गर्दन में दर्द और शरीर के एक तरफ कुछ लकवा जैसी हालत शामिल हैं. 

Image: iStock

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image: iStock

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health