सिरदर्द के साथ होती हैं ये 6 दिक्कतें?

ब्रेन ट्यूमर के वार्निंग साइन

Created By: Avdhesh Painuly

Image credit: Unsplash 

गंभीर स्थिति

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण केवल सिरदर्द तक सीमित नहीं होते. यह एक गंभीर स्थिति है जो पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है.

Image credit: Unsplash 

सिरदर्द

सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का सबसे आम लक्षण है. यह सिरदर्द आमतौर पर सुबह के समय बहुत तीव्र होता है और समय के साथ बढ़ता जाता है.

Image credit: Unsplash 

मतली और उल्टी

ब्रेन ट्यूमर ब्रेन के दबाव को बढ़ा सकता है, जिससे मतली और उल्टी की समस्या हो सकती है. यह लक्षण बिना किसी कारण के पैदा हो सकते हैं.

Image credit: Unsplash 

आंखों की रोशनी

ट्यूमर के दबाव के कारण आंखों की रोशनी धुंधली हो सकती है या आंखों के सामने चमकीले बिंदु दिख सकते हैं.

Image credit: Unsplash 

दौरे पड़ना

दौरे, ब्रेन ट्यूमर का एक प्रमुख लक्षण है. यह कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे कि पूरे शरीर में झटके या केवल एक हिस्से में.

Image credit: Unsplash 

मानसिक बदलाव

यह बदलाव मूड स्विंग्स, याददाश्त की समस्या, ध्यान की कमी और निर्णय लेने की क्षमता में कमी के रूप में प्रकट हो सकते हैं.

Image credit: Unsplash 

कमजोरी और सुन्नता

ट्यूमर की जगह के आधार पर शरीर के कई हिस्सों में कमजोरी या सुन्नता हो सकती है. यह खासतौर से एक तरफ के हाथ या पैर में हो सकता है.

Image credit: Unsplash 

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health