Armaan Malik की दूसरी पत्‍नी कृतिका ने हटवाया Payal का टैटू

Byline Shikha Sharma

17/03/2025

बिग बॉस OTT 3 में नजर आ चुके Youtuber Armaan Malik का लेटेस्‍ट Vlog एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

Instagram/@kritika_malik_9/

और इस बार कारण बनी हैं अरमान की दूसरी पत्‍नी कृतिका मलिक. 

Instagram/@kritika_malik_9/

दरअसल कृतिका ने अरमान की पहली पत्‍नी पायल और अपने नाम का टैटू अपने पैर पर बनवाया हुआ था.

Instagram/@kritika_malik_9/

पिछले कुछ दिनों से कृतिका को ये टैटू ऑड लग रहा था, जिसके बाद उन्‍होंने इसे कवर कराने का फैसला लिया था.

YT/@Malik Vlogs

कृतिका ने टैटू को हटवाने की बजाए इसे coverup करने का निर्णय लिया है.

Instagram/@kritika_malik_9/

तो अब आपको बताते हैं Kritika का ये नया टैटू है क्‍या. दरअसल कृतिका Rose का टैटू करवा रही हैं.

YT/@Malik Vlogs

Rose का टैटू करवाने को लेकर Kritika ने कहा कि इसका फैशन कभी आउट नहीं होता, ये काफी सुंदर भी नजर आता है.

YT/@Malik Vlogs

Vlog के आखिर में Kritika अपने नए टैटू की झलक भी फैंस को दिखाती हैं.

YT/@Malik Vlogs

और देखें

बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें

चल रहा है खरमास, नहीं होते ये शुभ काम

Why does my fridge smell: फ्रिज से आ रही है smell.. ये हो सकता है कारण

बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां, जो 2025 में हो रही हैं सच

Click Here