Byline: Shikha Sharma

17/03/2025

फ्रिज से आ रही है smell.. ये हो सकता है कारण

Image Credit: Unsplash

कई बार फ्रिज में खाना रखते या निकालते समय खाने के अवशेष गिर जाते हैं. इन्‍हें अगर समय से साफ न किया जाए, तो ये बदबू का कारण बन सकते हैं.

Image Credit: Lexica

फ्रिज में लम्‍बे समय तक फल और सब्जियां पॉलीथिन में रखने से वह कब खराब होते हैं, ये पता नहीं चल पाता, ये बाद में बदबू को जन्‍म देते हैं. ऐसे में रेगुलर फ्रिज को चैक करते रहें.

Image Credit: Lexica

कई लोग फ्रिज की रेगुलर सफाई नहीं करते, जिस कारण फ्रिज स्‍मैल करने लगता है. फ्रिज में जमा धूल, गंदगी को समय-समय पर साफ करते रहें.

Image Credit: Lexica

फ्रिज के फिल्टर की रेगुलर सफाई करें. ये सबसे ज्‍यादा स्‍मैल करते हैं. फिल्टर की धूल और अन्य पदार्थ बदबू पैदा करने का कारण बनते हैं.

Image Credit: Unsplash

फ्रिज से अगर पानी सही तरीके से नहीं निकल पा रहा है, तो इससे बदबू आना तय है.

Image Credit: Unsplash 

अगर आप फ्रिज में कैमिकल रखते हैं, तो इनकी बोतल प्रोपर बंद रखें. अन्यथा ये बदबू पैदा कर सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

जब भी फ्रिज डिफ्रॉस्ट करें, तो सुनिश्चित करें कि इसका पानी सही तरीके से बाहर निकले, वरना ये बदबू उत्‍पन्‍न कर सकता है.

Image Credit: Lexica

फ्रिज को जरूरत से ज्‍यादा न भरें, इसमें हवा का सर्कुलेशन होने दें, अन्‍यथा इससे स्‍मैल आने लग सकती है.

और देखें

साप्‍ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope 17-23 मार्च 2025)

यहां है Chaitra Navratri से जुड़ी हर जानकारी

Parking में car park करते समय रखें इन बातों का ख्याल

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here