यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्‍नी का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ गए फैंस के होश

Story created by Shikha Sharma

09/01/2025

Instagram/@armaan__malik9

हम सब जानते हैं कि फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं.

Instagram/@armaan__malik9

उनकी पहली पत्‍नी पायल मलिक और अरमान के 3 बच्‍चे हैं.

Instagram/@armaan__malik9

पायल 2023 में दो जुड़वा बच्‍चों की मां बनी थीं. इनसे पहले पायल का एक बेटा भी है.

Instagram/@armaan__malik9

तीन बच्चों के बाद, जहां अक्सर महिलाएं अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, पायल मलिक ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सभी को चौंका दिया है.

Instagram/@armaan__malik9

इन तस्‍वीरों में पायल मलिक एकदम स्‍लीम-ट्रीम नजर आ रही हैं.

Instagram/@armaan__malik9

पायल ने प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़े वजन को कम करने के लिए एक सख्त फिटनेस रूटीन अपनाया. 

Instagram/@armaan__malik9

जिम और डाइट का नियमित पालन कर उन्होंने अपना वजन नियंत्रित कर लिया है.

Instagram/@armaan__malik9

फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. कोई उन्हें "ब्यूटीफुल" कह रहा है तो कोई हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जता रहा है.

और देखें

सर्दियों में इस कमाल की ट्रिक से जमाएं बाजार जैसा दही, खाकर आ जाएगा मजा

Amazon sale: यहां है किचन का वो सामान, जो खाना बनाना कर देगा आसान

boAt के wireless earphones अब सिर्फ 699 रुपए में

इन तरीकों से अपने ऊनी कपड़ों को रखें नया, ये ट्रिक्स हर विंटर सीजन में आएगी आपके काम

Click Here