सर्दियों में इस कमाल की ट्रिक से जमाएं बाजार जैसा दही, खाकर आ जाएगा मजा

Byline Aishwarya Gupta

12/12/2024

दही शरीर में मौजूद गुड बैक्टीरिया को बढ़ाने और उन्हें हेल्दी रखने में मदद करता है. इसे सर्दियों में खाना भी बहुत लाभदायक है. 

Image credit: Lexica

अगर आप बाजार की बजाय दही को घर पर जमाकर अपनी डाइट में शामिल करें तो यह सेहत को और अधिक फायदा पहुंचाएगा. 

Image credit: Lexica

लेकिन सर्दियों में दही आसानी से नहीं जमता और अगर जम जाता है तो वह ढीला-ढाला होता है. जिसे खाने में वो स्वाद नहीं आता. 

Image credit: Lexica

कुछ ट्रिक्स का यूज़ करके आप ठंड के मौसम में भी बाजार जैसा क्रीमी दही घर पर आसानी से जमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सर्दियों में दही जमाने का सही तरीका.

Image credit: Lexica

दही जमाने के लिए जामन वाले दूध के बर्तन को मोटे तौलिये या कंबल से ढंककर रखें. इससे दही गाढ़ा जमेगा. 

Image credit: Lexica

साथ ही बर्तन को बड़े केसरोल में रखकर भी आप दही को अच्छी तरह जमा सकते हैं. 

Image credit: Lexica

अगर आपके पास ओवन है, तो इसे प्रीहीट करें और जामन वाले दूध को रखकर ओवन बंद कर दें. रातभर में दही जम जाएगा.

Image credit: Lexica

वहीं, दही वाले बर्तन को आटे के बीच में गड्ढा बनाकर सावधानी से रखें और अच्छी तरह ढंक दें. इससे दही वाला दूध ठंडी हवा के संपर्क में नहीं आएगा और रातभर गर्माहट से जम जाएगा. 

Image credit: Lexica

और देखें

आलसी पुरुष अपने परिवार के लिए क्या कर सकता है?

9 दिसंबर : कोलकाता के अस्पताल में लगी भीषण आग

आज ये हैं दिल्ली के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here