बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नई रूही, जानें कौन हैं गर्विता साधवानी
Story created by Aishwarya Gupta
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस सीरियल की कहानी लोगों को काफी पसंद आती है.
Instagram/@garvita.ig
अब हाल ही में इस शो में रुही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को सीरियल से बाहर कर दिया गया है.
Instagram/@prati_kshaaa
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक्षा का व्यवहार अच्छा नहीं था. इस वजह से शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक्ट्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Instagram/@prati_kshaaa
वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकालते ही उनकी जगह नई एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है.
Instagram/@garvita.ig
जी हां रुही के किरदार में अब गर्विता साधवानी नजर आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं गर्विता साधवानी.
Instagram/@garvita.ig
गर्विता साधवानी मुबंई की रहने वाली हैं. उन्होंने चंड़ीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की है. गर्विता टीवी एक्ट्रेस से पहले एक मॉडल रह चुकी हैं.
Instagram/@garvita.ig
बता दें कि नई रुही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता इससे पहले टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता', 'बातें कुछ अनकही' में नजर आ चुकी हैं.
Instagram/@garvita.ig
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के शो 'मैं हूं अपराजिता' में गर्विता साधवानी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस सीरियल में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था.
Instagram/@garvita.ig
औरदेखें
KKK 14 में नज़र आएगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये हैंडसम हंक? नाम सुन बढ़ जाएगी हार्ट बीट
अंकिता लोखंडे ने फिर रचाई शादी? साथ फेरे लेते हुए एक्ट्रेस की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली
'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक
पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे