'KKK 14' में नज़र आएगा 'ये रिश्ता 'क्या कहलाता है' का ये हैंडसम हंक? नाम सुन बढ़ जाएगी हार्ट बीट

Story Created By: Aishwarya Gupta

सलमान खान का फेमस रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के बाद फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 'खतरों के खिलाड़ी' का रहता है.

Instagram/@itsrohitshetty

हर कोई ये जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है कि इस बार शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आएंगे. 

Instagram/@itsrohitshetty

एक तरफ जहां अभी तक नील भट्ट, मनस्वी, मनीषा रानी, ईशा मालवीय और मुनव्वर फारुकी जैसे सेलेब्रिटीज के नामों पर चर्चा जारी है. 

Instagram/@aisharma812

वहीं, दूसरी तरफ अब टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा रहे स्टार एक्टर मोहसिन खान का भी नाम सामने आया है.

Instagram/@khan_mohsinkhan

जी हां, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक गोयनका का किरदार निभा चुके एक्टर मोहसिन खान का नाम खतरों के खिलाड़ी से जुड़ रहा है. 

Instagram/@khan_mohsinkhan

आपको बता दें कि मोहसिन खान 'लव बाय चांस', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'ड्रीम गर्ल' और 'निशा - और उसके कजिन्स' जैसे सेरिअल्स का हिस्सा रह चुके हैं. 

Instagram/@khan_mohsinkhan

मोहसिन खान भले ही पिछले काफी वक्त से टीवी स्क्रीन से गायब हैं, लेकिन दर्शकों को उनका आज भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 

Instagram/@khan_mohsinkhan

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग केप टाउन में ना करके मेकर्स ने जॉर्जिया में करने का फैसला किया है.

Instagram/@itsrohitshetty

और देखें

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

अंकिता लोखंडे ने फिर रचाई शादी? साथ फेरे लेते हुए एक्ट्रेस की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

BB17 की ये कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आएंगी नज़र, शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here