अंकिता लोखंडे ने फिर रचाई शादी? सात फेरे लेते हुए एक्ट्रेस की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली
Story created by Aishwarya Gupta
टीवी और बॉलीवुड में अपने काम का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Instagram/@lokhandeankita
कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 में देखा गया था.
Instagram/@lokhandeankita
इस शो में कपल के बीच काफी लड़ाइयां और नोंकझोंक देखने को मिली. साथ ही कपल ने शो में कई बार तलाक को लेकर भी जिक्र किया था.
Instagram/@lokhandeankita
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर आग की तरह एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अंकिता और विक्की एक दूजे का हाथ पकडे नज़र आ रहे हैं.
Instagram/@lokhandeankita
तस्वीर में कपल ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दोनों अग्निकुंड के फेरे ले रहे हैं. वहीं, तस्वीर में पंडित जी भी नजर आ रहे हैं.
X/@Ankyxfanpage
दोनों के चेहरे में मुस्कान भी साफ नजर आ रही है. ऐसे में यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने एक बार फिर सात फेरे लिए हैं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
Instagram/@lokhandeankita
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे 22 मार्च को फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नज़र आएंगी.
Instagram/@lokhandeankita
इस फिल्म में अंकिता लोखंडे रणदीप हुड्डा के साथ दिखेंगी, साथ ही इस मूवी का निर्देशन भी रणदीप हुड्डा ने किया है.
Instagram/@lokhandeankita
औरदेखें
जानिए महुआ मोइत्रा के बारे में
एक्ट्रेस Aishwarya Sharma ने दिया अपना हेल्थ अपडेट
इस तारीख से पहले घर बैठे फ्री में अपडेट कराएं अपना आधार कार्ड, जान लें डेडलाइन और प्रोसेस
पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे