ये है दुनिया का पहला अंतरिक्ष पर्यटक, 7 दिन के लिए खर्चे करोड़ों

Story created by Renu Chouhan

30/04/2025

चलो चांद पर घूम कर आते हैं या फिर तारों की सैर कर आते हैं...ऐसी बातें आज भी किस्से-कहानियों में बोली जाती हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन एस्ट्रोनॉट्स के अलावा एक ऐसा शख्स भी है जो तारों की सैर करके आया है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  X/Us48434Anna

और इसे दुनिया का पहला अंतरिक्ष पर्यटक भी कहते हैं. चलिए इसके बारे में और खास बातें.

इस शख्स का नाम है डेनिस एंथनी टिटो, जो अमेरिकी इंजीनियर और बिजनेसमैन है.

Image Credit:  X/pintleinjector

इन्होंने 28 अप्रैल 2001 में रूसी सोयुज़ TM-32 अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा की थी.

Image Credit:  Unsplash

अंतरिक्ष में 7 दिन, 22 घंटे और 4 मिनट बिताने के बाद टिटो  Soyuz TM-31 यान से वापिस धरती पर आए थे.

Image Credit:  Unsplash

उनकी इस अंतरिक्ष यात्रा में 150 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च हुए थे.

Image Credit:  Unsplash

डेनिस टिटो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपने खर्च पर अंतरिक्ष की यात्रा की थी.

Image Credit:  X/GregWAutry

बता दें, नासा ने इस यात्रा का काफी विरोध किया था, लेकिन टिटो ने रूस में अंतरिक्ष यात्रा का प्रशिक्षण लेकर सीखकर ये यात्रा की.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here