दुनिया की पहली ATM मशीन के बारे में दिलचस्प बातें
Story created by Renu Chouhan
27/06/2024 ATM मशीन हम सभी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. इसने हमें बैंकों में लंबी लाइनों में लगने से बचाया है.
Image credit: unsplash
लेकिन आपको मालूम है कि 27 जून 1967 के दिन ही दुनिया का सबसे पहला ATM लगाया गया था.
Image credit: Lexica
ये पहला ATM लंदन के एनफील्ड हाई स्ट्रीट जगह पर लगाया गया था, सिर्फ ATM ही नहीं बल्कि PIN कोड भी यहीं से इनवेंट हुआ था.
Image credit: Lexica
इस समय उन्होंने प्लास्टिक कार्ड नहीं बल्कि रेडियो एक्टिव इंक से लिखे हुए पेपर वाउचर को मशीन में डाला था.
Image credit: unsplash
मशीन ने इसे रीड किया और उतना अमाउंट बाहर निकल आया, हालांकि इस मशीन में 10 डॉलर से ज्यादा कैश नहीं निकाल सकते थे.
Image credit: unsplash
ATM का आविष्कार जॉन शेफर्ड-बैरॉन (John Shepherd Barron) ने किया था.
Image credit: Lexica
उनको इस मशीन को बनाने का आइडिया नहाते वक्त बाथरूम टब में ही आया था.
Image credit: Lexica
उनका मानना था कि अगर वेंडिंग मशीन से चॉकलेट बाहर आ सकती है तो ऐसी ही किसी मशीन से कैश क्यों नहीं निकाला जा सकता.
Image credit: unsplash
उनका यही आइडिया हिट हुआ और आज ATM मशीन सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है.
Image credit: unsplash
बता दें, भारत में पहला ATM मुम्बई में HSBC ने 1987 में लगाया था.
Image credit: unsplash
और देखें
मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी
दिल्ली में नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
Click Here