एनाकोंडा के बारे में 10 बातें

Story created by Renu Chouhan

16/05/2025

1. वजन और लंबाई के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा सांप कहलाता है एनाकोंडा. इसका वजन लगभग 230 किलोग्राम तक जाता है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

2. दुनिया के इस सबसे बड़े सांप को आम भाषा में ग्रीन एनाकोंडा यानी हरा एनाकोंडा कहते हैं.

3. इस ग्रीन एनाकोंडा की लंबाई 20 से 30 फीट तक जाती है.

Image Credit:  MetaAI

4. लेकिन सबसे मज़ेदार बात कि ये जहरीले नहीं होते.

Image Credit:  MetaAI

5. इनकी जिंदगी जंगलों में ज्यादा से ज्यादा 10 तक की ही होती है.

Image Credit:  MetaAI

6. ग्रीन एनाकोंडा अमेजन रेनफॉरेस्ट के दलदली इलाकों के साथ-साथ धीमी बहने वाली नदियों में पाए जाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

7. ये एनाकोंडा अपने शिकार को लपेटकर दम घोंट कर मारते हैं और फिर पूरा निगल जाता है.

Image Credit:  MetaAI

8. मादा एनाकोंडा एक बार में 20 से 40 एनाकोंडा पैदा कर सकती है.

Image Credit:  MetaAI

9. मादा एनाकोंडा नर से और बड़ी होती है और कभी-कभी प्रजनन के बाद भूख में नर को खा जाती है.

Image Credit:  MetaAI

10. एनाकोंडा पानी में छिपने में माहिर होते हैं. वो पानी में अंदर मौजूद हैं शिकार को भनक तक नहीं लगती.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

लिंग बदलने वाली अनोखी मछली! जो नर से बन जाती है मादा

बच्चों के लिए खास गुड़ चना एनर्जी बॉल्स की रेसिपी

दुनिया की सबसे बदसूरत मछली

Click Here