दुनिया की सबसे बदसूरत मछली

Story created by Renu Chouhan

04/05/2025

दुनिया की सबसे बदसूरत इस मछली का नाम है ब्लॉबफिश.

Image Credit:  X/SamiWright11

वर्ल्ड अगलियस्ट एनिमल का खिताब इस मछली को साल 2013 में मिला.

Image Credit:  X/SamiWright11

Image Credit:  X/factmaniac

ब्लॉबफिश ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और न्यूजीलैंड के पास के गहरे समुद्री इलाकों में पाई जाती है.

यानी से समुद्र की गहराई में करीब 600 से 1200 मीटर के नीचे रहती है.

Image Credit:  X/rfedortsov

यह सिर्फ पानी के तेज बहाव के जरिए ही समुद्र के किनारे आ पाती है.

Image Credit:  X/cryoarks

दुनिया की सबसे बदसूरत मछली का शरीर दिखने में इंसान के मांस जैसा जैली से बना और फुला हुआ लगता है.

Image Credit:  X/evrimagaci

यानी इसका चेहरा एक नाराज़ इंसान जैसा लगता है ढीली स्किन, झुकी हुई नाक और काली आंखें.

Image Credit:  X/Unsplash

ब्लॉबफिश के शरीर में कोई हड्डी नही होती और न ही ये तैरती है.

Image Credit:  X/factmaniac

बस समुद्र की गहराई में एक जगह पड़े रहकर आस-पास आने वाले समुद्री जीवों को निकल जाती है.

Image Credit:  X/evrimagaci

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

लिंग बदलने वाली अनोखी मछली! जो नर से बन जाती है मादा

बच्चों के लिए खास गुड़ चना एनर्जी बॉल्स की रेसिपी

गुड़ चना किस समय और कितना खाना चाहिए?

Click Here