क्या भारत में दिखाई देगा 29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan)? जानिए इसके बारे में सब कुछ
Byline Aishwarya Gupta
28/03/2025
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को चैत्र अमावस्या के दिन लगेगा.
Image Credit: Pexels
यह तब होगा जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब होगा और पृथ्वी और सूर्य के बीच से सीधे गुजरेगा, जिससे सूर्य की रोशनी अवरुद्ध होगी और पृथ्वी की सतह पर छाया पड़ेगी.
Image Credit: Pexels
यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो सूर्य के केवल एक हिस्से को ही ढकेगा.
Image Credit: Pexels
नासा के अनुसार, आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और आर्कटिक के कुछ हिस्सों सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई देगा.
Image Credit: Pexels
अमेरिका में, ग्रहण सुबह 4:50 बजे EDT से शुरू होगा. यह सुबह 6:47 बजे EDT पर चरम पर होगा और सुबह 8:43 बजे EDT पर समाप्त होगा.
Image Credit: Pexels
भारत में, सूर्य ग्रहण दोपहर 2:20 बजे IST से शुरू होगा और शाम 6:13 बजे समाप्त होगा, जो लगभग चार घंटे तक चलेगा.
Image Credit: Pexels
ग्रहण शाम 04:17 बजे अपने चरम पर होगा. हालांकि, समय के अंतर और घटना के संरेखण के कारण भारत ग्रहण नहीं देख पाएगा.
Image Credit: Pexels
आपको बता दें, सूर्य ग्रहण को सीधे नहीं देखा जाना चाहिए. इससे रेटिना में जलन हो सकती है और आंखों को डैमेज हो सकती है. सूर्य ग्रहण देखते समय हमेशा आई प्रोटेक्शन ग्लास पहनने की सलाह दी जाती है.
Image Credit: Pexels
और देखें
क्या आप भी तो फील नहीं कर रहीं Girlhood Fomo? जानें क्या होता है ये
खरीदते हुए इन शानदार ट्रिक्स से चेक करें तरबूज मीठा है या फीका
फास्ट फूड के अलावा इन आदतों से बच्चे हो रहे हैं मोटापे का शिकार, बिल्कुल न करें नजरअंदाज
करेले की कड़वाहट को आसानी से इन देसी टिप्स से करें गायब
Click Here