तरबूज पर काला नमक डालकर ही क्यों खाना चाहिए?
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            29/05/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            तरबूज को काले नमक के साथ खाने के एक नहीं बल्कि अनेक फायदे हैं, चलिए बताते हैं आपको.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. इलेक्ट्रोलाइट - काला नमक शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करने में मदद करता है. इसे तरबूज में छिड़कर खाने से थकान और डिहाइड्रेशन दूर हो जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. मिठास - मीठा तरबूज काला नमक डालकर खाने से और भी मीठा लगता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            3. ब्लोटिंग - तरबूज खाने से कई लोगों को शरीर में ब्लोटिंग होती है, लेकिन काला नमक इससे बचाता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. पाचन - काले नमक के साथ तरबूज खाने से आसानी से पच जाता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. तासीर - जिन्हें भी ठंडा तरबूज खाने से सर्दी, खांसी होती है, उस पर काला नमक डालकर खाने से तासीर नॉर्मल हो जाती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            नोट - तरबूज भी एक सीमित मात्रा में ही रोज़ाना खाना चाहिए और इसमें काला नमक भी कम ही डालना चाहिए.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            और ब्लड प्रेशर के मरीज़ काले नमक का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            डायनासोर से पुराना जीव, जो सिर कटने के बाद भी आपके घर में है छिपा
                            
            
                            
                            
            
                            घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
                            
            
                            
                            
            
                            इस नदी में रहते हैं दुनिया के सबसे खूंखार एनाकोंडा
                            
            
                            
                            
            
                            इंसानों को खा जाते हैं ये 2 सांप
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here