इस नदी में रहते हैं दुनिया के सबसे खूंखार एनाकोंडा
Story created by Renu Chouhan
26/05/2025
आजकल सोशल मीडिया पर एनाकोंडा रिवर नाम काफी वायरल हो रहा है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसे नाम की कोई नदी है ही नहीं.
Image Credit: X/CronicaPolicial
बल्कि जिन नदियों में दुनिया के ये सबसे बड़े सांप रहते हैं, उन्हें ही एनाकोंडा रिवर नाम दिया गया है.
Image Credit: X/adn40
ये एनाकोंडा नदी और कोई नहीं बल्कि अमेजन नदी है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली सांप यानी एनाकोंडा का घर मानी जाती है.
Image Credit: X/VictorKvert2008
इस नदी की खास 4 सहायक नदियों में ये दर्जनों एनाकोंडा रहते हैं.
Image Credit: X/gunsnrosesgirl3
Image Credit: X/gunsnrosesgirl3
ये नदियां कौन-सी हैं जहां दुनिया के सबसे सांप का पूरा परिवार रहता है, चलिए बताते हैं.
उससे पहले जान लें कि दुनिया में 4 ही ऐसी नदियां हैं जहां ज्यादातर एनाकोंडा पाए जाते हैं.
Image Credit: X/ColombiaOscura_
1. ओरिनोको नदी - ये नदी वेनेजुआला और कोलम्बिया में आती है.
Image Credit: X/ColombiaOscura_
2. मैन्डेरा नदी - ये नदी ब्राजील में मौजूद है, जिसका ज्यादातर हिस्सा अमेजन के जंगलों में मौजूद है.
Image Credit: X/aqmoncaleanowtr
3. पुटुमायो नदी - ये नदी कोलम्बिया, इक्वाडोर और पेरू में मौजूद है.
Image Credit: X/aqmoncaleanowtr
4. नेगरो नदी - अमेजन के जंगलों में उत्तर दिशा में बहती है ये नदी.
Image Credit: X/aqmoncaleanowtr
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
एनाकोंडा के बारे में 10 बातें
इंसानों को खा जाते हैं ये 2 सांप
Click Here