एक्सपर्ट ने बताए बिजनेस फेल होने के 3 कारण
Story created by Renu Chouhan
02/12/2024 बिजनेस में लाखों कमाना किसे पसंद नहीं, लेकिन उस मुकाम तक पहुंचने के लिए जरूरी स्टेप्स ज्यादा लोगों को पता नहीं.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि बिजनेस शुरू करना आसान है, उसे सक्सेसफुल बनाए रख पाना सबसे मुश्किल.
Image Credit: Unsplash
इसी वजह से ज्यादा स्टार्ट-अप्स प्रॉफिट कमाने से पहले ही डूब जाते हैं, और सभी के मुख्य ये 3 कारण होते हैं.
Image Credit: Unsplash
GoMechanic के CEO हिमांशु अरोड़ा बता रहे हैं वो 3 बड़े कारण, जिस वजह से स्टार्ट-अप्स फेल हो जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
1. प्रॉब्लम पर फोकस न करना - किसी भी प्रोडक्ट को बनाना बिना ये रिसर्च किए कि लोगों को सच में उसकी जरूरत है या नहीं. क्योंकि फाउंडर्स प्रॉब्लम पर फोकस न करके सिर्फ अपने बताए सॉल्यूशन पर ज्यादा दिमाग लगाते हैं.
Image Credit: Unsplash
क्या करें - स्टार्ट-अप को पहले अपने कस्टमर्स से बात करके या रिसर्च करनी चाहिए, असल प्रॉब्लम जानकर उस पर ही काम करना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
2. कैश - स्टार्ट-अप के फेल होने का सबसे बड़ा कारण पैसा भी है, क्योंकि कितना पैसा कहां और कब लग रहा है...ये ट्रैक फाउंडर्स नहीं रख पाते.
Image Credit: Unsplash
क्या करें - फाउंडर्स को चाहिए कि अपने हर एक पैसे को ट्रैक करें, और ग्रोथ के साथ-साथ कितने रुपयों के साथ कितनी दूर तक चल पाएंगे...इस पर भी ध्यान बनाएं रखें.
Image Credit: Unsplash
3. कमज़ोर प्रोडक्ट - सिर्फ कुछ अच्छा बना लेना काफी नहीं. अगर वो मार्केट में अच्छे तक नहीं पहुंच पाया...तो सब बेकार है.
Image Credit: Unsplash
क्या करें - आपके अच्छे प्रोडक्ट को कस्टमर्स तक सही तरीके से पहुंचाएं. उन्हें पसंद नहीं आया तो मार्केटिंग में फटाफट बदलाव करें.
Image Credit: Unsplash
नोट - स्टार्ट-अप को फेल होने से बचाने के लिए हमेशा पैसों पर कंट्रोल रखें, प्रॉब्लम पर फोकस करें और लगातार मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here