Byline: Renu Chouhan
19/11/2024
लिफ्ट में क्यों लगा होता है मिरर? वजह जान रह जाएंगे हैरान
Image credit: Unsplash
आपने कभी न कभी लिफ्ट का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा, उसमें लगे शीशे में खुद को निहारा भी होगा.
Image credit: Unsplash
लेकिन कभी सोचा है आखिर लिफ्ट में ये शीशा सिर्फ इसी काम के लिए लगा होता है?
Image credit: Unsplash
नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है. लिफ्ट में शीशा लगाने की 1 नहीं बल्कि कई वजह हैं...और वो क्या चलिए आपको बताते हैं.
Image credit: Unsplash
1. क्लॉस्ट्रोफोबिया कम करना- छोटी और बंद जगहों से डरने वाले लोगों को क्लॉस्ट्रोफोबिया होता है. लिफ्ट में मिरर लगाने से यह जगह बड़ी लगती है और व्यक्ति का ध्यान खुद पर केंद्रित हो जाता है, जिससे क्लॉस्ट्रोफोबिया का असर कम होता है.
Image credit: Unsplash
2. गति का अहसास कम होना - कई लोगों को लिफ्ट की गति तेज से बेचैनी होती है. मिरर में खुद को देख उनका ध्यान भटक जाता है और लिफ्ट की गति का अहसास कम होता है.
Image credit: Unsplash
3. सुरक्षा - मिरर की मदद से लोग लिफ्ट के अंदर क्या हो रहा है, यह देख सकते हैं और किसी भी संभावित खतरे से पहले ही सतर्क हो सकते हैं.
Image credit: Unsplash
4. दिव्यंगजनों के लिए सुविधा - मिरर की मदद से दिव्यांगजन बिना मुड़े आस-पास देख सकते हैं.
Image credit: Unsplash
5. स्पेस का भ्रम- छोटी लिफ्ट में मिरर लगाने से स्पेस बड़ा दिखता है, तो लोगों को घुटन महसूस नहीं होती.
और देखें
बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच
पतियों से चाहिए क्या? बीवियों ने दिया दिल से जवाब
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
ये हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु, Photo में देखें कैसे पैरों में गिरकर किया प्रणाम
Click Here