Byline: Renu Chouhan
22/11/2024
सोना पीले रंग का ही क्यों होता है?
Image credit: Unsplash
आपने कभी सोचा है कि आखिर सोने का रंग पीला ही क्यों होता है? और क्या सोना पीले के अलावा किसी और रंग का भी हो सकता है?
Image credit: Unsplash
चलिए आपको बताते हैं इन दोनों सवालों के जवाब...
Image credit: Unsplash
दरसअल सोने धातु का प्राकृतिक रंग ही पीला होता है. आपने सोशल मीडिया पर गोल्ड हंटर्स की कई वीडियो में दिखाए गए सोने के कण जरूर देखें होंगे.
Image credit: Unsplash
इसकी पीले होने की एक वजह यह भी है कि सोने धातु के इलेक्ट्रॉन कुछ खास रंगों के प्रकाश को सोख लेते हैं और बाकी बचे हुए प्रकाश को परावर्तित (वापस) कर देते हैं. यह परावर्तित प्रकाश हमारी आंखों तक पहुंचता है और हमें सोने का रंग पीला दिखाई देता है.
Image credit: Unsplash
आसान भाषा में समझिए तो असली 24 कैरेट सोना पीला ही होता है, इसमें और धातु मिलाकर इसका रंग बदला जा सकता है.
Image credit: Unsplash
सफेद सोना - इसे प्लैटिनम भी कहते हैं. सोने को पैलेडियम, निकल, कैडमियम और जिंक के साथ मिलाने से इसका रंग सफेद हो जाता है. इसकी कीमत फिलहाल 1 ग्राम - 2,611 रुपये है.
Image credit: Unsplash
रोज़ गोल्ड - इसे गुलाबी सोना भी कहते हैं. सोने में तांबा धातु मिलाकर इसे बनाया जाता है. ये 22 कैरेट गोल्ड जितनी कीमत और प्योरिटी में ही मिलता है.
Image credit: Unsplash
ब्राउन गोल्ड - इसे भूरा सोना भी कहते हैं. इसे चांदी, मैंगनीज, तांबा और लोहा जैसी धातु मिक्स कर बनाया जाता है.
Image credit: Unsplash
हरा सोना - बिल्कुल हरा तो नहीं लेकिन पीले में हरे की फिनिश इस गोल्ड में आती है. इसे चांदी में मिक्स करके बनाया जाता है.
Image credit: Unsplash
बैंगनी सोना - इसे नीलम सोना भी कहते हैं. ये सोने का कलर इसमें एल्यूमीनियम धातु मिलाने से आता है.
और देखें
बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच
पतियों से चाहिए क्या? बीवियों ने दिया दिल से जवाब
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
ये हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु, Photo में देखें कैसे पैरों में गिरकर किया प्रणाम
Click Here