जानिए क्यों आपके दोस्त नहीं बन रहे
Story created by Renu Chouhan
16/04/2025 इस दुनिया में आप अकेले नहीं जिनके दोस्त हैं नहीं या फिर बन नहीं पा रहे.
Image Credit: Unsplash
लेकिन दोस्त क्यों नहीं बन पा रहे, इस बात को समझना जरूरी है, चलिए आपको बताते हैं कुछ खास वजहें.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. सोशल मीडिया - कई रिसर्च बताती हैं कि सोशल मीडिया का ज्यादा यूज़ करने वाले लोगों के दोस्त नहीं होते.
2. वक्त की कमी - हर कोई बिज़ी है, लेकिन दोस्तों को थोड़ा वक्त तो देना पड़ता है. जो वक्त नहीं निकाल पाते, वो दोस्त भी नहीं बना पाते.
Image Credit: Unsplash
3. बात करने में झिझक - कई लोग नए लोगों से बात करने में झिझकते हैं, इसीलिए अच्छे दोस्त नहीं बना पाते.
Image Credit: Unsplash
4. भरोसा - भरोसेमंद दोस्त बहुत कम मिलते हैं, लेकिन फिर भी नए दोस्तों पर कुछ भरोसा दिखाना पड़ता है.
Image Credit: Unsplash
5. बहुत ज्यादा उम्मीद - दोस्तों से बहुत ज्यादा उम्मीद भी दोस्ती के साथ-साथ हर रिश्ते को खराब करती है.
Image Credit: Unsplash
6. नेगेटिव - अगर आपकी पर्सनैलिटी नेगेटिव होगी तब भी आपके अच्छे दोस्त नहीं बनेंगे.
Image Credit: Unsplash
7. खुद से प्यार - खुद के साथ अच्छे न रहने वाले शख्स से भी सभी दूरी बनाकर रखते हैं. ऐसे शख्स के भी दोस्त नही बनते.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश
Click Here