जानिए आपके फ्रिज का पानी क्यों हो जाता है बेस्वाद
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            27/04/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अक्सर कई लोगों के घरों में फ्रिज के पानी का स्वाद अजीब-सा होता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MetaAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कभी सोचा है कि आखिर फ्रिज में पानी की बोलतें बंद करके रखने के बाद भी पानी का स्वाद ऐसा क्यों जाता है? चलिए बताते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MetaAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MetaAI
                            
            
                            1. खाली होने से पहले भर देना - फ्रिज की बोतल का पानी पूरा खतम होने के बाद ही उसमें नया पानी भरें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. प्लास्टिक बोतल - लगभग सभी घरों में सस्ती पानी की बोतलों का इस्तेमाल किया जाता है, पानी के स्वाद बदलने का एक कारण ये भी है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MetaAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. गंदा डिस्पेंसर - जिन फ्रिजों में इनबिल्ट वाटर डिस्पेंसर होता है, उनका फिल्टर समय पर बदलना जरूरी होता है. ऐसा न करने पर पानी का स्वाद खराब हो जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MataAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. खुला खाना - कई बार पकी हुई सब्जियों को खुला ही फ्रीज में रख दिया जाता है. इससे भी पानी का टेस्ट बदलता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MataAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. तेज़ गंध वाले खाने - पपीता, खरबूज, प्याज़, लहसुन आदि भी फ्रीज में रखने से सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि सभी चीज़ों का स्वाद खराब हो जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MataAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            नोट - अपने फ्रिज में पानी स्टील की बोतल या कांच की बोतल में ही रखें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MataAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            फ्रिज को समय-समय पर साफ करें और महक फैलाने वाले खाने को फ्रिज में रखने से बचें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MataAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़ 
                            
            
                            
                            
            
                            10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
                            
            
                            
                            
            
                            स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी राजा है आम
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here