एक-दूसरे को देखकर उबासी क्यों आती है?

Story created by Renu Chouhan

05/05/2025

आपने हमेशा नोटिस किया होगा कि अगर आपके सामने वाले शख्स को उबासी आई है तो आपको भी आएगी.

Image Credit:  Unsplash

ये सिर्फ सामने बैठे शख्स पर ही नहीं बल्कि मोबाइल पर दिख इंसान के साथ भी होता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

आज आपको बताते हैं कि आखिर ये होता क्यों है?

1. हमारे शरीर में मौजूद खास मिरर न्यूरॉन दूसरों की हरकतों को कॉपी करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. इसी वजह से जब हम किसी को उबासी लेते देखते हैं तो हम दोहराने लगते हैं.

Image Credit:  Unsplash

3. उबासी लेना एक मनोवैज्ञानिक प्रतिक्रिया है, जिसमें सामने वाले शख्स को देख दोहराने लगते हैं.

Image Credit:  Unsplash

4. इसीलिए उबासी को संक्रामक उबासी भी कहते हैं.

Image Credit:  MetaAI

5. यानी हमारा दिमाग अनजाने में इस प्रतिक्रिया को दोहराने लगता है.

Image Credit:  MetaAI

6. सिर्फ उबासी ही नहीं बल्कि यह प्रतिक्रिया हंसी, डर और रोने के दौरान भी होती है.

Image Credit:  Unsplash

7. वैज्ञानिक मानते हैं कि एक साथ उबासी लेना भावनात्मक जुड़ाव का इशारा हो सकता है.

Image Credit:  MetaAI

8. यही वजह है कि करीबी रिश्तों जैसे दोस्तों और परिवार के बीच यह ज्यादा होता है.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे

बच्चों के लिए खास गुड़ चना एनर्जी बॉल्स की रेसिपी

गुड़ चना किस समय और कितना खाना चाहिए?

Click Here