हमारा खून लाल क्यों होता है?
Story created by Renu Chouhan
3/07/2024
हम मनुष्यों को मालूम है कि प्राचीन काल में हम पहले जानवरों की तरह झुककर चलते थे, लेकिन समय के साथ हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी हुई और हम सीधे चलने लगे.
Image credit: unsplash
लेकिन कभी सोचा है आखिर हमारे शरीर में मौजूद खून लाल रंग का क्यों होता है? हरा, पीला या नीला क्यों नहीं?
Image credit: unsplash
अगर नहीं पता तो चलिए बताते हैं कि आखिर हमारा खून लाल क्यों होता है.
Image credit: unsplash
लेकिन उससे पहले जानिए कि खून हमारे शरीर में पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है.
Image credit: unsplash
खून के लाल होने की वजह है हीमोग्लोबिन, जो कि ब्लड सेल्स में मौजूद होती है.
Image credit: Pixabay
हीमोग्लोबिन नाम के प्रोटीन में 'हेम (heme)' नामक कण होता है, जिसमें मेटल आइरन मौजूद होता है.
Image credit: Pixabay
जब इसमें ऑक्सीजन मिलती है तो इस कण का रंग लाल हो जाता है.और इसी वजह से हमारे शरीर में मौजूद खून का रंग लाल होता है.
Image credit: unsplash
बता दें, हमारे शरीर में मौजूद खून को फेफड़ों से ऑक्सीजन मिलती है.
Image credit: unsplash
और देखें
जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
चिया सीड्स क्या होते हैं?
Click Here