Story created by Renu Chouhan
इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन और दोस्त कौन है?
Image Credit: Unsplash
अगर आपसे पूछा जाए कि आपका सबसे बड़ा दुश्मन और दोस्त कौन हैं?
Image Credit: Openart
तो आप कुछ समय सोचेंगे और जवाब ढूंढेंगे, लेकिन चाणक्य के मुताबिक आपको किसी और के बारे में सोचने की जरूरत ही नहीं है.
Image Credit: Openart
दरअसल, चाणक्य नीति में एक वाक्य है "आत्मायत्तौ वृद्धिविनाशौ".
Image Credit: Unsplash
इसका अर्थ चाणक्य ने बताया कि मनुष्य की वृद्धि और विनाश उसके अपने हाथ में होते हैं.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य ने बताया कि भगवान् श्रीकृष्ण ने गीता में लिखा है कि मनुष्य अपना ही सबसे बड़ा मित्र और अपना ही सबसे बड़ा शत्रु होता है.
Image Credit: Unsplash
वह अपने ही कार्यों से सबकुछ बनाता है और बिगाड़ता भी है. इसी प्रकार राष्ट्र की वृद्धि और उसका पतन राजा के हाथ में है.
Image Credit: Unsplash
राजा की योग्यता और अयोग्यता भी किसी राज्य की वृद्धि और विनाश का कारण होती है.
Image Credit: Unsplash
राजा यदि योग्य होगा तो राज्य का विस्तार होने के साथ धन-धान्य से समृद्ध भी होगा.
Image Credit: Unsplash
यदि वह नीतिहीन, शराबी, व्यभिचारी और दुर्व्यसनों में फंसा हुआ है तो राष्ट्र का विनाश हो जाएगा.
Image Credit: Unsplash
यानी मनुष्य की वृद्धि और विनाश उसके अपने व्यवहार पर निर्भर करता है.
और देखें
गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?
विदेशी टूरिस्ट के बीच बहुत पॉपुलर हैं बिहार की ये 5 जगहें
तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है... रतन टाटा के 15 'अनमोल' कोट्स
भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव
Click Here