Story Created by Shikha Sharma

कौन है संदेशखाली का आरोपी शेख़ शाहजहां

शेख़ शाहजहां TMC के संदेशखाली यूनिट का अध्यक्ष रह चुका है.

Image credit: PTI

साल 2000 तक शेख़ शाहजहां कंडक्टर, सब्जी विक्रेता और ड्राइवर का काम करता था.

Image credit: NDTV

शेख़ शाहजहां के चाचा मोस्लेम शेख CPM के नेता रहे थे.

Image credit: NDTV

अपने चाचा की बदौलत ही शेख़ शाहजहां ने सियासत में एंट्री की थी.

Image credit: X/@abirghoshal

चाचा की देखरेख में शेख़ शाहजहां मछली कारोबारी बना था. 

Image credit: PTI

शेख़ शाहजहां कारोबार में इलाक़े के बेरोज़गारों को नौकरी, मोबाइल, बाइक गिफ़्ट देकर मदद करता था. 

Image credit: NDTV

इसके बाद शेख़ शाहजहां ने विवाद सुलझाने के नाम पर ज़मीन कारोबार में एंट्री की.

Image credit: NDTV

साल 2011 में राज्य में CPM के हाथ से सत्ता गई, तो 2013 में शाहजहां TMC में शामिल हो गया.

X/@abirghoshal

साल 2018 में शेख़ शाहजहां अगरहाटी ग्राम पंचायत का डिप्टी हेड बना था.

Image credit: PTI

साल  2023 में पंचायत चुनाव के दौरान दायर हलफ़नामे के अनुसार, शेख़ शाहजहां के पास 17 गाड़ियां, 14 एकड़ ज़मीन और सालाना कमाई 20 लाख रुपये थी.

Image credit: NDTV

और देखें

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

5 साल में बदल गया है 'संध्या बींदणी' का लुक

ये कैसा शौक! -25 डिग्री टेम्परेचर के बीच कपल ने की वेडिंग

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Click Here