कौन हैं 42 की टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर, अपने ग्लैमरस अंदाज़ से बढ़ा देती हैं इंटरनेट का पारा 

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. 

Instagram/@shamasikander

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली शमा सिकंदर अपनी एक से एक जबरदस्त तस्वीर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जो आग की तरह वायरल हो जाती है. 

Instagram/@shamasikander

महज 16 साल की उम्र में शमा सिकंदर ने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. 1998 में वह 'प्रेम अगन' फिल्‍म में नजर आई थीं. 

Instagram/@shamasikander

इसके बाद वह आमिर खान की फिल्‍म 'मन' में भी नजर आईं. साल 2003 में शमा ने टीवी की दुनिया में 'ये मेरी लाइफ है' से डेब्‍यू किया. 

Instagram/@shamasikander

शमा सिकंदर साल 2014 तक छोटे पर्दे पर भी नजर आईं. उनका आख‍िरी टीवी शो 'बालवीर' था.

Instagram/@shamasikander

इसी के साथ शमा ने रियलिटी शोज से लेकर म्‍यूजिक वीडियोज और ओटीटी तक हर जगह काम किया. वह 2016 में वेब सीरीज 'माया' और 2018 में 'अब दिल की सुन' में नजर आई हैं.

Instagram/@shamasikander

हाल ही में शमा सिकंदर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फ्रंट कट व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. 

Instagram/@shamasikander

इस ड्रेस में शमा सिकंदर के लुक्स पर हर कोई फिदा होता दिख रहा है. साथ ही फैंस उनकी तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

Instagram/@shamasikander

शमा सिकंदर के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कई लोगों ने कहा है कि एक्‍ट्रेस ने प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी करवाई है. लेकिन शमा ने हमेशा इस बात को खारिज किया है. 

Instagram/@shamasikander

आपको बता दें, शमा ने साल 2022 के मार्च महीने में बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन से शादी की थी.

Instagram/@shamasikander

और देखें

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

अंकिता लोखंडे ने फिर रचाई शादी? साथ फेरे लेते हुए एक्ट्रेस की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here