ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश 

Story created by Aishwarya Gupta

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' और 'बिग बॉस 17' फेम ऐश्वर्या शर्मा अभी हाल ही में बेहोश हो गई थीं.

Instagram/@aisharma812

एक्ट्रेस डांस प्रैक्टिस करते वक्त सेट पर ही गिर पड़ी थीं. ऐश्वर्या ने बताया था कि उनका ब्लड प्रेशर लॉ हो गया था, जिसके कारण ऐसा हुआ.

Instagram/@aisharma812

इस बीच अब एक और टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट की सेट पर बेहोश होने की खबरें सामने आ रही हैं. 

Instagram/@aisharma812

जी हां, फेमस टीवी शो 'उतरन' में मुक्ता राठौड़ का किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने सेट पर बेहोश हो गई थीं.

Instagram/@sreejita_de

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस श्रीजिता डे टीवी सीरियल 'शैतानी रस्में' की शूटिंग के दौरान लो ब्लड प्रेशन के कारण बेहोश हो गई थीं. 

Instagram/@sreejita_de

श्रीजिता की ऐसी हालत देख तुरंत सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया और उनका चेकअप किया गया. एक्ट्रेस ने एक छोटा सा ब्रेक लेने के बाद फिर से अपनी शूटिंग शुरू कर दी. 

Instagram/@sreejita_de

हालांकि, इस बेहोशी की वजह से श्रीजिता डे की भी प्रेग्नेंसी की चर्चा जोरों पर होने लगी है.

Instagram/@sreejita_de

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, श्रीजिता डे ने पिछले साल अपने लॉन्ग टाइम विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल संग शादी रचाई थी.

Instagram/@sreejita_de

और देखें

कौन हैं यूट्यूबर maxtern, जिन पर एल्विश यादव ने बरसाए थे लात घूंसे

6 महीने की हुई दिशा परमार और राहुल वैद्य की नन्ही परी नव्या, रेड फ्रॉक में जीता सभी का दिल

Click Here