छाते का आविष्कार किसने किया?
Story created by Renu Chouhan
29/06/2024
बरसात का मौसम है और हर कोई हाथ में छाता लिए बारिश में अपने काम पर निकल रहा है. सिर्फ बरसात में ही नहीं बल्कि ये छाता हमें धूप से भी बचाता आया है.
Image credit: Lexica
लेकिन आपने सोचा है कि हमें बारिश से बचाने वाले इस छाते का आविष्कार किसने किया और कब?
Image credit: Lexica
अगर आपको नहीं पता तो हम बता देते हैं कि आखिरकार ये पहला छाता बनाया किसने.
Image credit: Lexica
वैसे छाते का आविष्कार चाइना ने 4 हज़ार साल पहले ही कर दिया था.
Image credit: Lexica
आपने उनकी पुरानी तस्वीरों में देखा होगा कि कैसे वो अपने ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम और छाते में नज़र आते थे.
Image credit: unsplash
शुरुआत में ये छाता सिर्फ धूप से बचने के लिए यूज़ होता है, लेकिन आगे चलकर इसे बारिश के लिए तैयार किया गया.
Image credit: unsplash
इसके लिए वो अपने बैम्बू छाते पर वैक्स पेपर या फिर तेल लगाया करते थे, जिससे पानी बाहर की तरह जा सके.
Image credit: Lexica
लेकिन छाते को पॉपुलर करने का श्रेय राइटर और ट्रैवलर जोनस हैन्वे (Jonas Hanway) को जाता है.
Image credit: Lexica
1712 से 1786 के दौरान जोनस लगभग 30 सालों तक इंग्लैंड में अपने छाते के साथ ही ट्रैवल किया करते थे.
Image credit: unsplash
उस समय इंग्लैंड में छाते को 'हैन्वे' भी कहा जाता था.
Image credit: unsplash
आपको बता दें कि यूरोप में पहले छाते सिर्फ महिलाओं की एक्सेसरी हुआ करती थी. उस समय पुरुष छाते का इस्तेमाल नहीं करते थे.
Image credit: unsplash
और देखें
मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी
दिल्ली में नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
Click Here