कौन-सा है वो इकलौता फल जिसके बीज अंदर नहीं बाहर होते हैं?
Story created by Renu Chouhan
28/2/2025 सेब, केला, संतरा, पपीता, अनार, अमरूद, नाशपाती आदि आप किसी भी फल का नाम लीजिए...सभी के बीज अंदर होते हैं.
Image Credit: Unsplash
या फिर आप बाजार में मिलने वाली किसी भी सब्जी का नाम लीजिए...इनमें भी सभी के बीज अंदर होते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन एक ऐसा फल है जिसके बीज अंदर नहीं बल्कि बाहर होते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इन फल लोग बड़े चाव से खाते हैं, यानी ये कोई लग्ज़री या महंगा फल नहीं बल्कि आम मार्केट में मिल जाता है.
इस फल का एक डब्बा 40 से 50 रुपये में आसानी मिल जाता है, होलसेल में तो और भी सस्ता.
Image Credit: Unsplash
एक और खास बात इस फल में कोई एक नहीं बल्कि लगभग 100 से 200 बीज होते हैं.
Image Credit: Unsplash
अगर अभी भी नहीं पहचान पाए तो चलिए आपको बताते हैं इस इस फल का नाम.
Image Credit: Unsplash
ये है स्ट्रॉबेरी, लाल खूबसूरत से दिखने वाले इस फल के बीज अंदर नहीं बल्कि बाहर स्किन पर ही लगे होते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसके बीजों को निकाला नहीं बल्कि खाया जाता है. इन्हीं बीजों से और स्ट्रॉबेरी के पौधे भी उगाए जा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here