3 साल तक सो सकता है ये जीव, आप जानते हैं इसे?
Byline Shikha Sharma
07/01/2025 जीव-जंतुओं की दुनिया बेहद रहस्यमयी है. यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरती, अनोखी बनावट और रहन-सहन की अद्भुत विविधता देखने को मिलती है.
Image credit: Unsplash
इन्हीं में से एक जीव है जो 3 साल तक सो सकता है. इस जीव का नाम है समुद्री घोंघा.
Image credit: Lexica
घोंघे के लंबे समय तक सोने की यह प्रक्रिया एस्टिवेशन कही जाती है.
Image credit: Lexica
दरअसल ठंड में, जब तापमान बहुत कम हो जाता है और खाना आसानी से नहीं मिल पाता, तो घोंघा सुप्तावस्था में चला जाता है.
Image credit: Lexica
गर्म और शुष्क परिस्थितियों में, घोंघा अपनी नमी बचाने और जीने के लिए लंबे समय तक सो सकता है.
Image credit: Unsplash
घोंघा 3 तरह का होता है- पहला ओबिकन्टिया, दूसरा पॉमाटा और तीसरा स्नेल मसल्स.
Image credit: Unsplash
घोंघा तट रेखा, तटीय जल, और कोरल रीफ में रहते हैं. यह गहरे समुद्र से लेकर उथले पानी में पाए जाते हैं.
Image credit: Lexica
समुद्री घोंघे धीमी गति से चलने वाले जीव हैं. ये ज्यादातर रात में एक्टिव होते हैं और दिन में चट्टानों या रेत के नीचे छिप जाते हैं.
Image credit: Lexica
और देखें
ये चाय जोड़ों के दर्द को कर देगी छूमंतर
रोज़ाना सुबह उठकर खुद से कहे ये 2 लाइन, बढ़िया बीतेगा पूरा दिन
क्यों हर सब्जी में हरा धनिया डालकर खाना चाहिए?
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here