ट्रंप ने टैरिफ रेट्स में किया बदलाव, आसान भाषा में समझिए ये है क्या?

Story created by Renu Chouhan

03/04/2025

हर तरफ न्यूज़ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए टैरिफ में बदवालों के बारे में चर्चा है.

Image Credit:  MetaAI

अगर आप अभी भी इन टैरिफ को नहीं समझे हैं तो चलिए सबसे आसान भाषा में आपको बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

टैरिफ का मतलब होता है शुल्क.

और डोनाल्ड ट्रंप यहां बात कर रहे हैं अमेरिका में आयात और निर्यात पर लगाए जाने वाले शुल्क की.

Image Credit:  Unsplash

तो अब ट्रंप आयात-निर्यात टैरिफ में बदलाव कर अमेरिका के बाज़ार को मजबूत करना चाहते हैं.

Image Credit:  MetaAI

उन्होंने कई चीज़ों पर टैरिफ में बदलाव कर दिए हैं जैसे लग्ज़री गाड़ियां, कॉफी, क्रूड ऑयल, कपड़े-जूते आदि.

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा भी डोनाल्ड ट्रंप वाइन, एवाकाडो जैसी उन चीज़ों के टैरिफ में बदलाव कर रहे हैं जिनकी खपत अमेरिका में ज्यादा है.

Image Credit:  Unsplash

यानी अमेरिका में सबसे ज्यादा इन्हीं चीज़ों का आयात और निर्यात होता है.

Image Credit:  Unsplash

अब जैसे डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने-जाने वाले सामानों पर टैरिफ रेट 26% कर दिया है.

Image Credit:  MetaAI

इससे दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात होने वाली चीज़ें अब महंगी हो जाएंगी.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

महंगी हो रही हैं ये 6 चीज़ें

भारत और अमेरिका एक-दूसरे से क्या-क्या खरीदते हैं?

Click Here