क्या है Incognito Mode और क्यों है जरूरी? जानें इसे कैसे करें यूज़ और इसके फायदे

Byline Aishwarya Gupta

25/03/2025

इंकॉग्निटो मोड एक ऐसा फीचर है जो आपको इंटरनेट ब्राउज़िंग के दौरान थोड़ी अधिक प्राइवेसी प्रदान करता है. 

जब आप इसे ऑन करते हैं, तो आपका ब्राउज़र आपकी सर्च हिस्ट्री, कुकीज और अन्य डेटा को स्टोर नहीं करता. 

इसका मतलब है कि आपकी एक्टिविटीज ब्राउज़र की सामान्य हिस्ट्री में रिकॉर्ड नहीं होतीं, जिससे आपकी पर्सनल जानकारी अधिक सुरक्षित रहती है.

यह खासतौर पर तब यूज़ होता है जब आप किसी पब्लिक कंप्यूटर का यूज़ कर रहे हों या अपने डिवाइस पर किसी और के साथ ब्राउज़र शेयर कर रहे हों. 

इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. आपको अपने ब्राउज़र जैसे Chrome, Firefox, Edge के मेनू में 'नया इंकॉग्निटो विंडो' या 'नया प्राइवेट विंडो' ऑप्शन चुनना होता है.

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इंकॉग्निटो मोड आपके इंटरनेट प्रदाता (ISP) या नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर से आपकी एक्टिविटीज नहीं छिपा सकता. 

यह आपके डिवाइस पर डेटा को गोपनीय रखने और स्थानीय प्राइवेसी को बढ़ाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है. 

इसका सही इस्तेमाल आपके डिजिटल अनुभव को सुरक्षित और प्राइवेट बना सकता है.

और देखें

क्या आप भी तो फील नहीं कर रहीं Girlhood Fomo? जानें क्या होता है ये

खरीदते हुए इन शानदार ट्रिक्स से चेक करें तरबूज मीठा है या फीका

फास्ट फूड के अलावा इन आदतों से बच्चे हो रहे हैं मोटापे का शिकार, बिल्कुल न करें नजरअंदाज

करेले की कड़वाहट को आसानी से इन देसी टिप्स से करें गायब

Click Here