क्‍या है IDIOT Syndrome? कैसे कर रहा आपकी हेल्‍थ को प्रभावित

Story created by Shikha Sharma

15/05/2024

टेक्‍नोलॉजी की दुनिया में इंटरनेट पर सर्च कर अपने हर सवाल का जवाब जानना बेहद आसान हो गया है.

Image credit: Unsplash

कुछ लोग बीमार होने पर ऑनलाइन उपलब्‍ध जानकारी के आधार पर अपना इलाज करने लगते हैं, जिसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है, जिसे "इडियट सिंड्रोम" नाम दिया गया है.

Image credit: Unsplash

IDIOT, जिसका अर्थ है "इंटरनेट डराइव्ड इंफॉर्मेशन बेस ट्रीटमेंट", एक ऐसी स्थिति है जहां आसानी से मिलने वाली ऑनलाइन इंफॉर्मेशन हेल्‍थ केयर में बाधा डालती है. 

Image credit: Unsplash

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के जर्नल क्यूरियस में पब्लिशड एक सर्वे ने इस मुद्दे पर प्रकाश डाला है. 

Image credit: Unsplash

IDIOT वाले मरीज़ अक्सर इंटरनेट सर्च के आधार पर अपना खुद ट्रीटमेंट करते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी काम की नहीं है.

Image credit: Unsplash

विश्वसनीय हेल्‍थ वेबसाइटें और ऑनलाइन केयर ग्रुप अच्‍छी जानकारी देते हैं और मरीजों को समान परिस्थितियों का सामना करने वाले अन्य लोगों से जोड़ सकते हैं. 

Image credit: Unsplash

WHO ने इसे "इन्फोडेमिक" नाम दिया है, जिसने हेल्‍थ केयर में एक जटिल स्थिति पैदा कर दी है, क्योंकि इसने बीमारी की गंभीरता के दौरान बहुत अधिक जानकारी पैदा कर दी है और हेल्‍थ अथॉरिटी में अविश्वास पैदा हो गया है.

Image credit: Unsplash

जयदेव अस्पताल के निदेशक डॉ. सीएन मंजूनाथ कहते हैं, डॉक्टर्स को स्‍ट्रेस कम लेकर कम्‍युनिकेशन पर ध्‍यान देने पर विचार करना चाहिए.

Image credit: Unsplash

ऐसे में अपनी हेल्‍थ को गंभीरता से लें और एक्‍सपर्ट से सलाह लिए बिना कोई भी ट्रीटमेंट न अपनाएं.

Image credit: Unsplash

और देखें

नहीं टला खतरा... आज पृथ्वी से टकरा सकता है सोलर स्टॉर्म

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Big Boss के इस विनर के साथ नजर आएंगी हिमांशी खुराना

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here