नहीं टला खतरा... आज पृथ्वी से टकरा सकता है सोलर स्टॉर्म
Story created by Shikha Sharma
15/05/2024
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि सूर्य से हुए तेज़ विस्फोटों के कुछ दिनों बाद आज पृथ्वी पर एक नया और पावरफुल सोलर स्टॉर्म आ सकता है.
Image credit: Unsplash
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, सौर तूफान आज पृथ्वी से टकरा सकता है.
Image credit: NDTV
सूर्य शक्तिशाली ज्वालाएं छोड़ रहा है, जिसमें हैवी पार्टिकल होते हैं, जिनकी स्पीड काफी तेज हो गई है.
Image credit: Unsplash
इसके सरफेस पर मैग्नेटिक एक्टिविटी के कारण पार्टिकल काफी बढ़ गए हैं. यह इसके 11 साल के सोलर साइकिल का हिस्सा है.
Image credit: Pixabay
NOAA ने कहा कि यह जी2 क्लास मैग्नेटिक स्टॉर्म है, जिसकी स्पीड ''मध्यम'' है.
Image credit: Pixabay
यह हाई ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, और पावर सिस्टम को वोल्टेज अलार्म झेलना पड़ सकता है.
Image credit: Unsplash
रविवार तक के लिए G4 या हाई कंडीशन के सोलर स्टॉर्म की भविष्यवाणी की गई.
Image credit: NDTV
और देखें
Big Boss के इस विनर के साथ नजर आएंगी हिमांशी खुराना
'नया है प्रोड्यूसर, मिलेगा लीड रोल, पर करना होगा... सुचित्रा पिल्लई और कास्टिंग काउच
अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्या होगा इसका काम
शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा
Click Here