झुलसती गर्मी में रात को कितनी डिग्री पर चलाना चाहिए AC?


Byline: Renu Chouhan

Image credit: Unsplash

आज का टेम्परेचर- दिल्ली सहित कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री से पार पहुंच चुका है. ऐसे में AC ही है, जो गर्मी से राहत दे रहा है. 

Image credit: Unsplash

लो टेम्परेचर मतलब ज्यादा बिजली का बिल- इतनी गर्मी में लोग लो टेम्परचेर में AC को चलाते हैं और इससे बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है. 

Image credit: Unsplash

AC का टेम्परेचर- AC का टेम्परेचर 16 डिग्री से 30 डिग्री तक चलाता है. लो टेम्परेचर में AC घर को जल्दी से ठंडा कर देता है, वहीं ज्यादा टेम्परेचर पर AC कम ठंडा करता है.

Image credit: Unsplash

कितने डिग्री पर चलाएं AC- सवाल उठता है कि AC को कितने डिग्री पर चलाएं, जिससे बिजली का बिल भी कम आए और घर में ठंडक भी बनाए रखे. 

Image credit: Unsplash

करते रहे मेंटेनेंस- गर्मी में AC की समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें. लगातार चलने से फिल्टर में गंदगी जम जाती है. उसको निकालकर पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लें.

Image credit: Unsplash

लगातार ऑन न रखें- AC को लगातार ऑन न रखें. जैसे ही कमरा ठंडा हो जाए तो एक नंबर पर फैन को ऑन रखें. 10-15 मिनट बंद रखने पर भी कमरे में ठंडक रहती है.

Image credit: Unsplash

और देखें

हिमाचल प्रदेश की 7 खूबसूरत जगहें जो ज्यादा लोगों को नहीं पता

अनोखे प्रसाद के लिए प्रसिद्ध हैं भारत के ये 5 मंदिर

उत्तराखंड की 7 खूबसूरत जगहें जहां गिरती है बर्फ

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

Click Here