इस हफ्ते करना है नया काम, व्‍यापार में होगा लाभ या झेलनी होगी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं? जानिए साप्‍ताहिक राशिफल से

Byline Shikha Sharma

16/12/2024

मेष: धन लाभ मिलेगा. इस हफ्ते आपकी दैनिक आय में वृद्धि हो सकती है. प्रेम प्रसंग के लिहाज से हफ्ता आपको शुभ समाचार दे सकता है.

Image credit: Getty

वृषभ: नौकरी के क्षेत्र में शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते है. सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे. धन का आवागमन आपके लिए इस हफ्ते अच्छा बना रहेगा.

Image credit: Getty

मिथुन: कामकाज को लेकर आत्मविश्वास बना रहेगा. इस हफ्ते आपके दैनिक कार्य आसानी से पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी.

Image credit: Getty

कर्क: सेहत तथा धन का खर्च परेशान कर सकता है. पुरानी चल रही समस्याओं में इस हफ्ते आपको आराम मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी रहेगी.

Image credit: Getty

सिंह: कामकाज से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस हफ्ते आपको अपने व्यापार में वृद्धि हेतु अच्छे अवसर मिल सकते है. विवाह हेतु अच्छे प्रस्ताव मिल सकते है.

Image credit: Getty

कन्या: खर्च बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर आपके लिए समय अच्छा बना रहेगा. नौकरीपेशा वर्ग को लाभ मिल सकता है.

Image credit: Getty

तुला: धन संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते कार्यों को लेकर दबाव अधिक बना रह सकता है.

Image credit: Getty

वृश्चिक: सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे. कामकाज के लिहाज से यह हफ्ता पॉजिटिव रिजल्‍ट दे सकता है. व्यापार के क्षेत्र में साझेदारों के साथ सामंजस्य बना कर चले.

Image credit: Getty

धनु: पराक्रम तथा आत्मविश्वास बहुत अच्छा बना रहेगा, जिसके चलते कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. पारिवारिक सदस्यों द्वारा आपको लाभ प्राप्ति के योग रहेंगे.

Image credit: Getty

मकर: आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. लोगों के मध्य आपका प्रभाव बढ़ेगा. इस हफ्ते पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा.

Image credit: Getty

कुंभ: सुख सुविधाओं तथा प्रेम भाव में वृद्धि के योग रहेंगे. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते भाग्य का सहयोग आपको अच्छे परिणाम दे सकता है. 

Image credit: Getty

मीन: कार्यक्षेत्र से सम्बंधित यात्रा का योग बन सकता है. कार्यस्थल पर इस हफ्ते आपको लाभ मिल सकते है. हफ्ते के मध्य भाग में धन लाभ मिल सकता है.

Image credit: Getty

और देखें

किन 3 लोगों के पास कभी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए?

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं वह 10 जानकारी

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here