फ्रिज से भी ठंडा हो जाएगा मटके का पानी, बस इस सीक्रेट को अपना लें

Story created by Shikha Sharma

22/05/2024

गर्मी और लू से पूरा उत्तर भारत परेशान है. ऐसे में हर किसी की इच्‍छा ठंडा-ठंडा खाने और पीने की होती है.


Image credit: PTI

कई लोग हैं, जो आज भी मटके का पानी पीना पसंद करते हैं. मटके के पानी की ताजगी और शीतलता आज भी कई घरों में पसंद की जाती है.


Image credit: iStock

पर चूंकि गर्मी अधिक है, तो ऐसे में क्‍या किया जाए कि मटका आपको चिल्‍ड पानी दे सके, आइए जानते हैं.

Image credit: Unsplash

मटके को हमेशा गीली बोरी पर रखें. इससे मटका ठंडा रहेगा और पानी की ठंडक भी बनी रहेगी.

Image credit: NDTV

मटके को जब भी खरीद कर लाएं, तो इसमें नमक लगाकर कम से कम 2 घंटे के लिए रख दें.

Image credit: Unsplash

मटके को गर्म फर्श पर रखने की बजाए, स्‍टैंड पर रखें. आजकल मार्केट में मटके के काफी अच्‍छे स्‍टैंड आने लगे हैं.

Image credit: iStock

मटका खरीदते समय उसे बजाकर देखें. अगर आवाज ठोस है, तो मतलब मटका पक्‍का है. दरअसल पक्‍के मटके में पानी ज्‍यादा ठंडा होता है.

Image credit: Unsplash

मटका का चिल्‍ड पानी पीने के लिए इसे बालू पर रखें. यह घड़े को लम्‍बे समय तक ठंडा रखती है.

Image credit: Unsplash

और देखें

अचानक बिगड़ी राखी सावंत की तबीयत, वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की हॉस्पिटल से तस्वीरें

कौन कहेगा इनको दादी मां... उम्र मात्र 34 साल, इस इन्फ्लुएंसर ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस 

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here