Video: सेकंड प्रेग्नेंसी
के दौरान झूम-झूम कर नाची 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी का फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. 

Instagram/@mohenakumari

मोहिना कुमारी अब टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं. 

Instagram/@mohenakumari

अब एक्ट्रेस ने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. जी हां मोहिना कुमारी सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 

Instagram/@mohenakumari

मोहिना कुमारी ने ये खबर बहुत ही प्यारे वीडियो के साथ फैंस को दी है. इस वीडियो के साथ मोहिना ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. 

Instagram/@mohenakumari

शेयर किए गए वीडियो में मोहिना कुमारी सिंह 'आओगे जब तुम ओ साजना' गाने पर झूम-झूम कर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. 

Instagram/@mohenakumari

इस दौरान मोहिना पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उनका बेबी बंप भी साफ झलक रहा है. 

Instagram/@mohenakumari

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सुनाई है. एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ़ नज़र आ रहा है. 

Instagram/@mohenakumari

मोहिना ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, 'मैं अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान इस ट्रैक को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी.'

Instagram/@mohenakumari

अब मोहिना कुमारी का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस मोहिना को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.

Instagram/@mohenakumari

मोहिना कुमारी ने 15 अप्रैल 2022 को पहले बेटे अयांश को जन्म दिया था. एक्ट्रेस आए दिन अपने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Instagram/@mohenakumari

और देखें

डिलीवरी के बाद रुबीना दिलैक का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख दिल हार बैठे फैंस

नहीं रहीं 'कुसुम', 'कुमकुम भाग्य' फेम डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन

BB17 की ये कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आएंगी नज़र, शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here