ब्रेकअप के बाद पहली बार दिखे बिग बॉस के माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा, एक-दूसरे को किया इग्नोर

Story created by Aishwarya Gupta

24/04/2024

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस हर किसी को काफी पसंद आता है. इस घर में कई नए रिश्ते बनते हैं और टूटते भी हैं. 

Image Credit: Varinder Chawla

बिग बॉस सीजन 13 से माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का रिश्ता खूब सुर्ख़ियों में रहा. लेकिन इस साल अप्रैल में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Image Credit: Varinder Chawla

वहीं, अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम आरती सिंह की संगीत सेरेमनी हुई. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. 

Image Credit: Varinder Chawla

आरती ने अपने संगीत के फंक्शन में कुछ एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट को भी इनवाइट किया था, जिसमें पारस छाबड़ा से लेकर माहिरा और शेफाली जरीवाला नज़र आए. 

Image Credit: Varinder Chawla

इस फंक्शन में ब्रेकअप के बाद पहली बार पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी नजर आए. ये दोनों पहले की तरह साथ नहीं, अलग-अलग सेरेमनी में पहुंचे थे. 

Image Credit: Varinder Chawla

फोटो सेशन के दौरान दोनों का सामना हुआ तो, दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है.

Image Credit: Varinder Chawla

पारस छाबड़ा जहां रेड कार्पेट पर एक्टर विशाल सिंह के साथ पोज देते नज़र आए, तो दूसरी और माहिरा शर्मा अकेले ही तस्वीरें क्लिक कराती दिखी.

Image Credit: Varinder Chawla

आपको बता दें कि दोनों की खास दोस्ती बिग बॉस से ही शुरू हुई थी और लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

Image Credit: Varinder Chawla

और देखें

शहनाज संग रोमांटिक हुए एल्विश, ब्लैक में ट्विनिंग कर एक-दूजे में खोये दिखे स्टार्स

जन्नत के लिए शुरू हुआ ईद का जश्न, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें

अभिषेक-आयशा का चल रहा है अफेयर? दोनों ने साथ मनाई ईद, तस्वीरें वायरल

इतनी बदल चुकी हैं 'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका वर्मा', ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप

Click Here