इतनी बदल चुकी हैं
'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका', ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हो जाएंगे आप 

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' ने घर-घर में अपनी खास जगह बनाई है. 

Instagram/@mihikavarma1

इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी और रमन भल्ला का किरदार निभा चुके एक्टर करण पटेल को तो सभी लोग जानते हैं. 

Instagram/@mihikavarma1

लेकिन क्या आपको मिहिका याद हैं, जिन्होंने सीरियल में इशिता की बहन का किरदार निभाया था.

Instagram/@mihikavarma1

अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंट एक्टिंग से मिहिका वर्मा ने हर किसी का दिल जीत लिया था. घर-घर में उनकी एक खास पहचान बन गई थी.

Instagram/@mihikavarma1

मिहिका ने साल 2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. 

Instagram/@mihikavarma1

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 'विरुद्ध' नाम के एक सीरियल से की थी. तभी से वह हर किसी के दिलों पर छा गई थीं.

Instagram/@mihikavarma1

मिहिका वर्मा अपनी एक्टिंग की वजह से काफी फेमस हुई थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस कई सालों से परदे से दूरी बनाए हुए हैं. 

Instagram/@mihikavarma1

मिहिका वर्मा ने साल 2016 में यूएस बेस्ड एनआरआई आनंद कपई से शादी कर ली थी. शादी के बाद मिहिका ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

Instagram/@mihikavarma1

मिहिका वर्मा और उनके पति आनंद का एक बेटा भी है. जिनका नाम इजान कपई है. 

Instagram/@mihikavarma1

मिहिका इंडस्ट्री से दूर जा चुकी हैं मगर वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने बेटे और पति के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Instagram/@mihikavarma1

और देखें

बनने आई थीं एक्‍ट्रेस, पर बहू के लिए हुई सेलेक्‍ट, जानिए कृतिका सेंगर और निकितिन धीर की लव स्‍टोरी

भारती सिंह जितना ही क्‍यूट है उनका बेटा, देखें गोला की प्‍यारी तस्‍वीरें

'भूरी' उर्फ सुमोना चक्रवर्ती के बचपन की अनदेखी तस्‍वीरें

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here